In the first T20, England defeated India by 8 wickets to take a 1-0 lead in the series. During the match, there were some such incidents too. Which thrilled the fans, on the one hand, while the unique shots of Rishabh Pant and Hardik Pandya won the hearts of the fans, at the Narendra Modi Stadium, the fans also entertained themselves. But there was an incident during the match when Hardik Pandya flared up on the audience.
पहले टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. जोफ्रा ऑर्चर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया, ऑर्चर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए और भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया, इस मैच में इंग्लैंड को जीत मिली तो वहीं कुछ ऐसी घटनाएं भी हुईं जिसने फैन्स को रोमांचित किया, एक तरफ जहां ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के अनोखे शॉट्स ने फैन्स का दिल जीता तो वहीं नरेंद्रो मोदी स्टेडियम में फैन्स ने भी अपना मनोरंजन खूब किया। लेकिन मैच के दौरान ऐसा भी वाक्या हुआ जब हार्दिक पांड्या दर्शकों पर भड़क गए।
#IndiavsEngland #HardikPandya #1stT20I